रचनात्मक लेखन प्रतियोगीता
रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता से छात्र में विविध विधाओं की लेखन कला विकसित हो जाती है। इस प्रतियोगिता से छात्र वैचारिक एवं भावात्मक लेखन कला सीख जाते हैं। रचनात्मक लेखन के द्वारा न्याय, समता, भाईचारे जैसे मानवीय मूल्यों का प्रसार होता है। साथ ही समाज को दिशानिर्देश मिल जाता है। सबसे अहम बात यह कि छात्रों में लेखन कला विकसित हो जाती है। इस बेस्ट प्रैक्टिस से सबसे बडा लाभ यह हुआ कि हमारे छात्र शिवाजी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित महाविद्यालयीन नियतकालिक प्रतियोगिता में हर साल बडी मात्रा में साहित्य की विविध विधाओं में पुरस्कार पाते हैं।
|