Best Practices
ग़ज़ल गायन कार्यक्रम -
हिंदी विभाग में सन 2015 से ग़ज़ल गायन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की विशेषता ये है कि हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ आरिफ महात की लिखी हुई ग़ज़ल को कॉलेज के छात्रों ने कम्पोज़ कर के गाया है। यह कार्यक्रम इतना सफल रहा की आकाशवाणी कोल्हापुर केंद्र में इसका प्रस्तुतिकरण हुआ। घाली कॉलेज, गडहिंग्लज ने 5000 रू मानदेय के साथ राष्ट्रीय सेमिनार में इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करने का मौका दिया। महावीर कॉलेज, कोल्हापुर ने भी इस कार्यक्रम को अपने कॉलेज में प्रस्तुत करने का मौका दिया। हर साल यह कार्यक्रम विभाग की ओर से लिया जा रहा है।
मोहलत ले ले सहूलत दे दे - गायक - कोणार्क शर्मा , ग़ज़लकार - डॉ. आरिफ महात
एक कदम और चल सकूँ - गायक - कोणार्क शर्मा , ग़ज़लकार - डॉ. आरिफ महात
2. नवलेखक शिविर एवं अध्ययन यात्रा में सहभाग :
हमारा विभाग पिछले दस वर्षों से केंद्रीय हिंदी निदेशालय , नई दिल्ली से जुड़ा है। हर साल हमारे छात्र निदेशालय की ऒर से आयोजित नवलेखक शिविर एवं अध्ययन यात्रा में सहभागी होते हैं। केंद्रीय हिंदी निदेशालय , नई दिल्ली नवलेखक शिविर एवं अध्ययन यात्रा में हिंदीतर भाषी राज्यों से चुनिंदा प्रतिभागियों को हर साल चुनते हैं। अब तक विभाग के केरल , तमिलनाडु , गोवा, प. बंगाल, हरियाणा, उत्तराखंड, ओड़िसा, महाराष्ट्र आदि राज्यों में छात्र सहभाग ले चुके हैं। इस वर्ष विभाग के कुल 09 छात्र 9 सितंबर से 16 सितंबर 2018,हिंदीतर भाषी नवलेखक शिविर के कलिम्पोड, प. बंगाल में सहभागी रहे और अपने लेखन कौशल्य को विकसित किये।